श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 मई 2020। आज श्रीडूंगरगढ शहर अपना 138वां जन्मोत्सव मना रहा है एवं पूरे कस्बे में हर घर में अलग आयोजन किए जा रहे है। ऐसे में कस्बे के प्रबुद्ध लोगों ने कोरोना के इस संकटकाल में क्षेत्र के रक्षक बने कोरोना योद्धाओं का भावपूर्ण सम्मान किया। आज इन कोरोना योद्धाओं पर पुष्पवर्षा कर क्षेत्रवासियों ने भावुक गले से सभी का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर तावणियां, राजपुरोहित सभा के करणीसिंह राजपुरोहित, ओसवाल पंचायत के प्रकाश सिंघी, लांयस क्लब के बजरंग भाम्भू, हरीराम शर्मा, जसवीर सिंधी आदि ने राजकीय चिकित्सालय, ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय, पुलिस थाना आदि जगहों पर तैनात कोरोना योद्धाओं पर पुष्प बरसाए व तालियां से सम्मान किया। क्षेत्र में कोरोना का सामना डटकर करने के लिए इन सभी का आभार भी जताया। विदित रहे कि वर्तमान में चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, कोरोना डयुटियों में लगे राजस्व, शिक्षा विभाग कार्मिक, सफाई कर्मी आदि एक एक कोरोना योद्धा 12 से 18 घंटे तक लगातार ड्युटी पर तैनात रह कर कोरोना महामारी से क्षेत्र की सुरक्षा में जुटा हुआ है। पुष्पवर्षा के बाद उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, ब्लाक सीएमएचओ डा श्रीमोहन जोशी, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, चिकित्सालय प्रभारी डा एसके बिहानी सहित समस्त कार्मिकों ने भावुक होकर इस सम्मान के लिए श्रीडूंगरगढ़ शहर का आभार जताया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने ऐसे सम्मान के बाद कार्य के प्रति जिम्मेदारी व उत्साह और अधिक बढ़ जाने की बात कही। कस्बे में कोरोना योद्धाओं पर पुष्पवर्षा करने के बाद जिला सीमा बार्डरों पर तैनात कार्मिकों के सम्मान के लिए सम्मानकर्ता टीम कितासर, आड़सर, धर्मास पहुंच रही है।
Leave a Reply