बीकानेर में 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन पहुंचा महिला के गांव।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 मई 2020। ग्रीन जॉन की ओर बढ रहे बीकानेर में आज फिर 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। डॉ. मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला नोखा दैया गांव की रहने वाली है जो कि लम्बे समय से बीमार होने के कारण पीबीएम अस्पताल के K वार्ड में इलाज ले रही थी, अब उसको D वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

डॉ. मीणा ने बताया कि महिला की दोनों कीडनी फैल होने के कारण शरीर में रोग-प्रतिरोग क्षमता बहुत ही कम थी, जिसके चलते कोरोना की जांच करवाई तो पॉजिटिव निकली। फिलहाल सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कोलायत तहसील एवं नाल थाना क्षेत्र के गांव नोखादैया पहुंचे है, जहां महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहे है। डॉ. मीणा ने बताया कि पूरे गांव के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि बीकानेर में अब 39 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिनमें एक महिला की मौत हो गई और 36 पॉजिटिव निगेटिव हो चुके है। फिलहाल दो पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।