September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2020। प्रवासी लोगों के साथ क्षेत्र में कोरोना पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है एवं प्रशासनिक अमला इस संबध में पूरी तरह से गंभीर दिखाई दे रहा है। इसी गंभीरता के चलते प्रशासन द्वारा गांव लौटै प्रवासियों का अधिकाधिक कोरोना टेस्ट करवाने पर जोर है। शुक्रवार को 186 लोगों के टेस्ट करवाने के बाद रविवार को छह लोगों की और टेस्टिंग के लिए बीकानेर ले जाया गया है। कस्बे के कालूबास के वार्ड 27 में एक परिवार के छह सदस्य अहमदाबाद से लौटे थे। इन छह में से एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में किया गया था। लेकिन इनका सेम्पल रिजेक्ट होने के कारण सेम्पल दुबारा लेने की तैयारी की गई है। इस पर आज बीकानेर से विशेष टीम श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एवं पूरे परिवार को ही 108 एम्बुलैंस के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बीकानेर ले गई। इस दौरान ब्लाक सीएमएचओ डा श्रीमोहन जोशी भी उपस्थित रहे। विदित रहे कि यह परिवार गत गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में रिपोर्ट हुआ था एवं स्क्रिनिंग के बाद उन्हे होम आईशोलेशन में रखा गया था। अब पूरे परिवार को जांच के लिए बीकानेर ले जाने पर विभिन्न अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी पाठकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता है एवं स्पष्ट करता है कि इस परिवार को अभी केवल कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बीकानेर ले जाया गया है। क्षेत्र में अभी तक कहीं भी कोई भी व्यक्ति कोरोना पाजीटीव नहीं है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर से आई टीम द्वारा पूरे परिवार को कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!