May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2022। उदयपुर हत्याकांड से देश भर में आक्रोश है और श्रीडूंगरगढ़ में भी हिन्दू संगठनों ने रोष जताया। राजस्थान में बढ़ते आतंकवाद को रोकने की मांग करते हुए युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया की नृशंस हत्या से पूरे हिंदु समाज में भारी नाराजगी है। उन्होने पत्र में कहा कि कुछ महीनों से राज्य भर के अलग अलग शहरों व गांवो में षड्यंत्र पूर्वक दंगे और पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही है ऐसे में राज्य सरकार के विफल व नकारात्मक रवैये के कारण एक समुदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। विहिप, बजरंग दल, भाजपा सदस्यों ने मदरसों की जांच कर उन्हें बंद करवाए जाने की मांग करते हुए कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने तथा इन आतंकवादियों को पनाह देने वालों की भी गहन जांच कर उन्हें कठोर सजा देने की मांग की है। इस दौरान बजरंग दल के नवरत्न राजपुरोहित, विहिप के भंवरलाल दुगड़ व संतोष बोहरा तथा भाजपा महामंत्री प्रदीप जोशी की अगुवाई में अनेक कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे व घटना पर रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!