पशुपालन कर बच्चे पाल रही विधवा के घर लगी आग, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ खासा नुकसान।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2022। क्षेत्र के गांव इंदपालसर बड़ा में एक गरीब परिवार पर एक के बाद एक मुसीबतें आ रही है। विधवा भंवरी कंवर के पति तेजपाल सिंह के प्राण करीब दो माह पहले डेंगू ने छीन लिए और आज बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगी आग से खासा नुकसान हो गया। भंवरी कंवर अपने चार छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण पशुपालन के सहारे कर रही है। घर में बने कच्चे झोपड़े पर बिजली के पोल से सर्विस तार टूट कर गिरने से आग लग गई। आज दोपहर 2 बजे लगी आग के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और इंदपालसर बड़ा के जीएसएस पर लाइट कटवाने के लिए फोन पर फोन करते रहें। विभाग के बेपरवाह कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया और ग्रामीण करंट के डर से आग बुझाने की कार्रवाई नहीं कर सकें। आखिर तार जल कर टूट गया तो ग्रामीणों ने उसे लकड़ी की सहायता से हटाया व आग बुझाई। आग बुझने तक करीब 200 क्विंटल चारा व कृषि कार्यों में काम आने वाला सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीण महिलाएं भंवरीदेवी के घर एकत्र हो गई व दिलासा देने लगी वहीं भंवरी देवी अब पशुओं को क्या खिलाएगी की समस्या से व्यथित हो गई है। कई जागरूक ग्रामीण सरपंच से बात कर प्रशासन द्वारा गरीब परिवार को सहायता दिलवाने का प्रयास करने बात कह रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भंवरी कंवर के घर बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ खासा नुकसान।