March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ में बीदासर रोड पर एक ट्रक सड़क पर धंस गया और इससे रास्ता बंद होने से यहां जाम का मेला लग गया है। आमजन बुरी तरह से परेशान हो रहें है और जाम में बारात की गाड़ियां व बसें भी फंस गई है। गांवों में विवाह समारोह वाले घरों में सामान लेकर जाने वाले ग्रामीणों की गाड़ियां भी यहां फंसने से ग्रामीण नाराजगी जता रहें है। करीब 2 घंटे से यहां जाम में 3 किलोमीटर से अधिक लंबी लाइनें ट्रक के दोनों ओर लग गई है। गांवो से सरकारी स्कूलों से घर जाने को निकली महिला अध्यापिकाएं भी जाम में फंसी हुई है। गंतव्य तक पहुंचने में हो रही देरी को देख कर वाहन चालक व सवार बुरी तरह से झल्ला रहें है। यहां निर्माणाधीन सड़क के कारण शुक्रवार को भी एक ट्रक पलट गया था। निर्माण कंपनी पर नाराज लोग ठेकेदार से शीघ्र ट्रक को हटवा कर रास्ता खोलने की मांग कर रहें है। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने प्रशासन से इस संबंध में संज्ञान लेकर इस रास्ते पर सड़क निर्माण कंपनी को आवागमन के लिए रास्ता खुला रखने के लिए पाबंद करने की बात कही है। जाम में फंसे युवा रामलाल जाखड़, मुकेश सोनी, शुभम शर्मा ने बताया कि यहां लोग दो घंटे से सड़क पर फंसे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बारात की गाड़ियां भी जाम में अटकी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विवाह समारोहों के कारण खल रहा है जाम, नागरिक हो रहें है परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क पर धंस गया है ट्रक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2 घण्टे से यहां 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहन खड़े है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाम में देरी होने के कारण पास ही के गांव जाने के लिए बस से उतर कर पैदल रवाना हुए कई परिवार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीदासर रोड पर लगा है लंबा जाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाम में फंसे छोटे बड़े सभी वाहन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारी वाहनों की लगी कतारें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!