






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2020। कृषि कानूनों के विरोध में शामिल होने अखिल भारतीय किसान सभा सूडसर से किसानों का एक जत्था आज देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। किसान नेता कॉमरेड मोहन भादू ने बताया कि वे शाहजहांपुर में कृषि बिलों का विरोध कर रहें किसान साथियों को मजबूती देने जा रहें है। भादू ने कहा कि आगामी दिनों में श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली का रुख करेंगे। आज रवाना हुए किसान दल में अशोक शर्मा, टेऊ उपसरपंच लालचन्द सारण, एसएफआई छात्र नेता कृष्णकुमार गोदारा, मूलचंद खत्री, दानाराम प्रजापत दिल्ली रवाना हुए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नए कृषि कानूनों का विरोध करने दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था।