April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 दिसम्बर 2020। बुधवार को अपने घर से निकल कर गायब हुई युवती की गुमशुदगी की खबर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित होने के बाद कस्बे के ही सेवग दंपति ने उसे पहचाना ओर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गुमशुदगी के अनुसंधान अधिकारी एएसआई भंवरलाल ने बताया कि आडसर बास के चाँदरतन प्रजापत की 21 वर्षीय बेटी पूजा दिमागी रूप से कमजोर है ओर बुधवार को किसी बात पर घर से नाराज होकर अपने कपड़े साथ लेकर निकल गई थी। पूजा बुधवार को दिन भर कस्बे के बाजारों में घूमती रही और रात कस्बे के कटलो में, सब्जी मंडी के गाड़ो के बीच मे दुबक कर बैठे रह कर गुजारी। घर से नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि गुरुवार को भी घर नही गयी और भूखी प्यासी इधर उधर घूमती रही। इस दौरान पूजा ने कई जगहों पर खुद को जैतपुर की बताते हुए काम भी मांगा। लेकिन किसी ने बाहरी मानते हुए रिस्पॉस नही दिया। ऐसे में गुरुवार शाम को कालुबास बोथरा कुंए के पास रहने वाले बुजुर्ग दंपति बाबूलाल-राजूदेवी सेवग को युवती मिली और उनसे भी खुद के मातापिता का देहांत होने और जैतपुर की बताते हुए काम के बदले रहने खाने की जगह मांगी। युवती के मानसिक रूप से कमजोर होने और रात घिरते देख कर सेवग दंपति ने मानवता के नाते युवती को अपने घर मे पनाह दे दी। रात को करीब 8.30 बजे उनका बेटा, योगेश कुमार और पोता प्रवीण कुमार घर आये तो उनको इस युवती के बारे में बताया। प्रवीण कुमार में टाइम्स में लगी खबर के आधार पर युवती की पहचान की ओर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों को भी मौके पर बुला कर उनको सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!