किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी दे किसान दिवस मनाया

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। आज चौधरी चरणसिंह के जन्मोत्सव पर किसान दिवस एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किसानों के बीच मनाया। कार्यकर्ता किसानों की ढाणियों में गए और उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें संघठन के सुरेंद्र स्वामी, योगेश सारस्वत, ललित मीणा, मनीष सायच, रामदेव, राकेश सिंह, रामलाल, कन्हैया सारस्वत ने भाग लिया।