May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2022। साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर नए कपड़े, घर में जरूरत का नया सामान लाने की उम्मीद व उमंग हर घर में नजर आती है। आज क्षेत्र के एक बीपीएल परिवार की त्योहार मनाने की खुशियां आग में स्वाहा हो गयी है। मंगलवार सुबह पहली खबर क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान से आई है। यहां दुःखद हादसे में एक गरीब किसान परिवार का घर रूपी छपरा जलकर राख हो गया है। सोमवार देर शाम धीरदेसर पुरोहितान से लिखमादेसर मार्ग की ओर स्थित मोहनराम मेघवाल के बारानी खेत में चूल्हे से उठी चिंगारी से सामान सहित छपरा दधक उठा। मोहनराम व उनकी पत्नी गांव आए थे व उनका 1 बेटा व 2 बेटियां ग्वार की कटाई कर रहें थे। अचानक छपरे से आग की लपटें उठने लगी और भाई बहन कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग में परिवार की बेटियों के गहने, कपड़े सहित बिस्तर, बर्तन, सामान जलकर खाख हो गया। मोहनराम की जमा पूंजी व मोठ बेचने के करीब 60 हजार रुपए जलकर राख हो गए। आज सुबह सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रामराय मीणा मौके पर पहुंच गए है। नुकसान का जायजा लेने पटवारी सुशील भादू भी पहुंचने वाले है जिससे दिवाली के मौके पर समय रहते मदद की जा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान बालक आग से बचे अवशेष में ढूंढ रहा है अपने सपने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिठाईयां तो दूर त्योहार के मौके पर खाने का अनाज भी नहीं बचा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कपड़े, बिस्तर हुआ स्वाहा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हताश घर की लक्ष्मी देख रही है अपने आग से राख हुए घर को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जल गए जरूरी कागजात भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारा सामान हुआ स्वाहा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जमा पूंजी व फसल बेचकर लाए रुपए हुए खाख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!