May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2022। क्षेत्र में लंबे समय से ई-मित्र संचालकों द्वारा ओवर चार्जिंग के अलावा भी विभिन्न सरकारी नियमों की अवहेलना की जा रही थी लेकिन अब प्रशासन सख्त होकर सभी नियमों की पालना के लिए कार्रवाइयां कर रहा है। ई-मित्रों के खिलाफ अभी तक प्रशासन द्वारा केवल ओवर चार्जिंग करने पर ही सख्ती की जा रही थी लेकिन दो दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 14 ई-मित्रों पर की गई कार्रवाई में निर्धारित दरों से अधिक वसूली करने वाले तो केवल 3 ई-मित्र ही थे। इनके अलावा सभी ई-मित्रों पर अलग अलग नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को प्राप्त प्रशासन की आंतरिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि 15 दिनों का सस्पेंशन एवं 1000 रुपए का जुर्माना झेलने वाले श्रीडूंगरगढ़ के ई-मित्र आदित्य सिद्ध की आईडी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग में लेने के कारण, गांव इंदपालसर के लक्ष्मण ई-मित्र की आईडी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाने एवं गलत जानकारियां देने के कारण, गांव बेनिसर के पदमनाथ ई-मित्र की आईडी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाने एवं निर्धारित स्थान के अलावा दूसरी जगह पर संचालित करने के कारण, लिखमादेसर के ई-मित्र लाली सिद्ध की आईडी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाने एवं दूसरे स्थान पर चलाने के कारण, शेरूणा के ई-मित्र हेतराम नाथ द्वारा गलत जानकारियां अपलोड करने के कारण, बेनिसर के ई-मित्र सोहननाथ और बाना के ई-मित्र श्रीकिशन द्वारा एडीटिंग के दौरान डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने के कारण, बाना के रामनिवास ई-मित्र, श्रीडूंगरगढ़ के रामलाल एवं रेंवतराम ई-मित्र द्वारा गलत डॉक्यूमेंट अपलोड करने के कारण और दुसारणा के ई-मित्र राजेन्द्र द्वारा जनआधार में जान-बूझकर कर गलती करने के कारण कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। प्रशासन द्वारा अब ई-मित्र संचालकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। और सभी नियमों की पालना करने को पाबंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!