May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2022। गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के एकमात्र स्थान ग्रामीण उपस्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक बेबसी के कारण ग्रामीण असुविधा केन्द्र बन गए है। गांव केऊ पुरानी में कार्यरत एएनएम के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर, जिला सीएमएचओ, विधायक एवं उपखण्ड अधिकारी को दिए गए ज्ञापनों में बड़े आरोप लगाए गए है। सैंकडों ग्रामीणों के हस्ताक्षरों वाले इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि एएनएम द्वारा कभी भी समय पर उपस्वास्थय केन्द्र नहीं खोलने एवं अपने घरों पर ही रोगियों का सामान्य उपचार करने के एवज में महंगी उगाही की जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा उसका स्थानांतरण भी किया गया लेकिन स्टे लेकर एएनएम द्वारा चिकित्सा विभाग को बेबस बना दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि एएनएम का पति उपस्वास्थ्य केन्द्र में ही फसलों में छिड़काव किए जाने वाला पेस्टीसाईड जहर बेचता है एवं जहर की बदबू के कारण ग्रामीण, बच्चे, महिलाएं केन्द्र में घुस तक नहीं पाते है। इस संबध में ग्रामीणों द्वारा कई बार एएनएम से समय पर उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने, नियमित दवाईयां वितरण करने एवं पेस्टीसाईड जहर केन्द्र में नहीं बेचने का आग्रह किया गया लेकिन एएनएम द्वारा ऐलानिया तौर पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है। ऐसे में ग्रामीणों ने ज्ञापन में एएनएम का स्थानांतरण करने एवं ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ एएनएम को लगाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव केऊ पुरानी के ग्रामीणों ने दिए अधिकारियों, नेताओ को ज्ञापन, एएनएम बदलने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!