April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2021। यूपीएचसी प्रभारी डॉ. सहीराम धतरवाल अपनी टीम के साथ आज कस्बे के कालूबास की गलियों में निकले और डेंगू व मलेरिया से नागरिकों के बचाव की जिम्मेदारी निभाते हुए एंटी लार्वा घोल का छिड़काव किया। बता देवें क्षेत्र में डेंगू के मरीज बढ़ रहे है और इसे लेकर चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है। आज डॉ. धतरवाल की टीम ने गलियों में पानी जमा होने, नालियों के स्थानों को चिन्हित कर एन्टी लार्वा घोल का छिड़काव किया। टीम में राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, संदीप कुमार मीना, भरत कुमार, सावित्री शामिल रहें और अपनी सेवाएं दी। डॉ. धतरवाल ने नागरिकों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों के समय में घर में या घर के आस पास पानी एकत्र नहीं होने देवें तथा नालियों में केरोसिन भी डाल सकते है जिससे मच्छर नहीं पनप सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी बाजू के कपड़े पहने और बुखार आने पर डॉ. से संपर्क अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!