April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भजन गायिका दुर्गा जसराज ने खूब सराहना बटोरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2021। नवरात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक पूजा आरती, भजन-कीर्तन में लीन होकर ये त्योंहार उत्साह के साथ मना रहें हैं। श्रीडूंगरगढ़ शहर के मंदिरों में भव्यतम मंदिर सजावट, निज दरबार के श्रृंगार और अखंड किर्तन की धुनों के बीच में श्रृद्धालू मां की भक्ती में रम रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी माता की भक्ति परवान पर है एवं बडे बडे आयोजन हो रहे है। इसी क्रम में शनिवार रात को क्षेत्र के गांव समन्दसर में श्री भोमिया मन्दिर में ग्रामीणों द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे।

जागरण में भजन गायिका दुर्गा जसराज के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे तथा भंवर गायणा, ईशा भाटी ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। यहां खुशबू, खुशी, पवन ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। जागरण पूर्ण की आरती ढोल नगाड़ों के साथ संपन्न हुई और  खचाखच भरे पांडाल में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई व जमकर जयकारे लगाए गए। समन्दसर सहित आस पास के गांवो से भी ग्रामीण आज यहां लगने वाले मेले में भी पहुंचने लगे है तथा ग्राम पंचायत मेले के आयोजन की देखरेख कर रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए व लगाए जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव समन्दसर में भजनों पर हुई नृत्य प्रस्तुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भजन गायिका दुर्गा जसराज ने खूब सराहना बटोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छोटी छोटी नैतिक शिक्षा देने वाली धार्मिक कथाओं का गायन व मंचन हुआ
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरण में आस पास के गांवो से भी ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!