श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2023। पिछले तीन दिनों से पूरे राज्य के विद्यार्थी एवं अभिभावक दसवीं बोर्ड रिजल्ट के जारी होने की अफवाह से परेशान है एवं सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाला कीवर्ड यही बन चुका है। जबकी सही खबर यह है कि आरबीएसई द्वारा अभी रिजल्ट की सटीक तारीख एवं समय की घोषणा नहीं की गई है। अभी केवल यही सूचना जारी की गई है कि 10वीं का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा और शिक्षा मंत्री डाक्टर बीड़ी कल्ला प्रेस कांफ्रेंस कर रिजल्ट जारी करेगें। जिसे राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की और अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर भी देख सकेगें रिजल्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही सभी विद्यार्थी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर भी अपना रिजल्ट देख सकेगें। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी एवं अभिभावक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के विशेष पेज पर अपना रोल नम्बर डाल कर अपना रिजल्ट देख सकेगें एवं उसका प्रिंट भी ले सकेगें।
ये रहा परीक्षाओं एवं रिजल्ट का शेड्यूल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक, 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई को रात 8 बजे जारी कर दिया गया था। वहीं 12वीं आर्ट्स के नतीजे 25 मई को जारी किए गए। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जिसे पाठक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की वेबसाईट पर देख सकेगें।
Leave a Reply