श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जनवरी 2020। शुक्रवार 31 जनवरी व 1 फरवरी को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेगें और 2 फरवरी को रविवार के कारण बैंक आगामी तीन दिन बंद रहेंगे। वेतन संशोधन निपटान की मांग को लेकर आन्दोलनरत बैंककर्मियों ने तीन दिनों तक हड़ताल का फैसला किया है। अगर मांगों पर किसी तरह का निर्णय नहीं होगा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में बैंक की हड़ताल के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने तय किया है कि 31 जवनरी और 1 फरवरी को सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने मार्च में भी हड़ताल की घोषणा की है। बैंक कर्मी 1 नवंबर, 2017 से शुरुआती वेतन संशोधन निपटान की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के अनुसार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंककर्मी हड़ताल में रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन 11, 12 और 13 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 31 जनवरी को शुक्रवार है, 1 फरवरी को शनिवार जबकि दो फरवरी को रविवार है जिस कारण तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश किया जाने वाला है। बजट के दिन देशभर में बैंककर्मी हड़ताल में रहेंगे। इसीलिए इस बैंक हड़ताल का समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।