April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जनवरी 2020। आज आईटी के जमाने में आपका टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ होना और उसका इस्तेमाल करने से लेने के देने भी पड़ सकते है। कस्बे में आज आईडी हेकिंग का मामला सामने आया। मदन गोपाल सोनी के पास मेसेंजर पर उनके शिष्य रहे ओमप्रकाश सोनी का मैसेज आया कि मदद करें। और 10 हजार रुपये की मदद करने की बात कही। मदनगोपाल ने ओमप्रकाश को मैसेंजर कॉल किया तो कॉल नो रिप्लाय हो गया और मैसेज आया कि बाद में फोन करूंगा अभी हॉस्पिटल में हूँ। तब मदनगोपाल ने ओमप्रकाश सोनी ज्वेलर्स घास मंडी सम्पर्क किया तो पता चला ओमप्रकाश अपनी दुकान पर सकुशल बैठें है और उनकी आईडी से कोई और ही मैसेज कर रहा है। हेकर ने 10 हजार लूट की योजना बनाई जो मदनगोपाल की सूझबूझ से सफल नहीं हो सकी।
मदन गोपाल सोनी ने टाइम्स को बताया कि फोन नहीं उठाने पर उन्हें शक हुआ और मुझे लगा कि अगर मेरा छात्र मुसीबत में है तो उससे बात कर पूछ लेना उचित होगा। जब पता किया की वो जयपुर हॉस्पिटल में नहीं है तभी मामला समझ में आया कि ये किसी हेकर की बदनीयत है। ओमप्रकाश ने तुरन्त अपनी आईडी बंद करवाने के प्रयास प्रारम्भ कर दिए। तथा मदन गोपाल ने सभी ग्रुपस में मैसेज किए कि आईडी हेक कर रूपए ऐंठने वाले श्रीडूंगरगढ में भी पहुंच गए है।

सावधान, श्रीडूंगरगढ़ में भी सक्रिय हुए हैकर, सोशल मीडिया पर ठगे जा रहे है लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!