श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जनवरी 2020। पाप का घड़ा एक ना एक दिन भरता है यह कहावत चरितार्थ हो गई है पुलिस सीआई जोधाराम गुर्जर पर। पुलिस महकमे में सभंवत पहली बार कड़ी कार्यवाही की गई और पुलिस में रसुखदार रहे गुर्जर को पुलिस सेवा से निकाल दिया गया है। डीजीपी ने एएसआई सूर्यवीर सिंह को भी बर्खास्त करने के भी आदेश दिए और एएसआई अजीत मोगा का डिमोशन किया व हेडकांस्टेबल बना दिया हांलाकि वह अभी सस्पेंड चल रहा है। जोधाराम पर तस्करों के साथ मिल कर तस्करी का पूरा नेटवर्क चलाने का आरोप है। जोधाराम कई साल फरार रहा आखिर उसे सरेंडर करना पड़ा, पूरी कोटा रेंज में हथियारों के गिरोह से भी इनकी साठगांठ बताई जा रही है। कोटा संभाग जिसमें कोटा, बूँदी, बांरा, झालावाड़ तथा इन चारों जिलों से लगने वाली सीमाऐं जहाँ मध्यप्रदेश के गिरोह है उनसे जोधाराम गुर्जर के तार जुड़े हुए मिले है। पुलिस डीजीपी ने इसे गंभीर मानते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।