दिव्यांग मांगूसिंह ने बढाया श्रीडूंगरगढ़ का मान, दिव्यांग पैरा स्पोर्टस में हासिल किया रजत पदक।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। जोधासर के दिव्यांग उपसरपंच एथलीट मांगूसिंह ने पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान टूर्नामेंट में गोला फैंक प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर श्रीडूंगरगढ़ का मान बढाया है। मांगूसिंह ने प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ कर रजत हासिल किया है। मांगूसिंह ने बताया कि वे अगले महिने राजस्थान की टीम से महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल गेम्स में खेलने जाएंगे। जोधासर में उत्साह का माहौल है व कोच रामावतार सैन सहित परिजन व ग्रामीण उन्हें बधाई दे रहें है। कल मागूंसिंह के बीकानेर पहुंचने पर श्रीसादुल राजपूत छात्रावास की ओर से स्वागत किया जाएगा।