April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। रबी की फसल की विशेष गिरदावरी में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को कोई मुआवजा राशि नहीं मिलने की खबर से प्रशासन से सरकार तक आवाज उठने लगी है। किसान इसे अन्याय बता रहें है वहीं आज भाजपा की लकेश चौधरी पत्नी मेजर विकास चौधरी सीएम अशोक गहलोत के निवास पर पहुंची। चौधरी ने पत्र देकर पाले से हुए खराबे की जानकारी देते हुए किसानों को क्लेम दिए जाने की मांग की। चौधरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गत दिनों पारा मानईस में रहा जिससे खेतों में बर्फ जम गई और गलन से सरसों व जीरा, ईसबगोल में किसानों को खासा नुकसान हुआ है जिसका सही आंकलन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यहां नुकसान का आंकड़ा 80 से 90 प्रतिशत हुआ है जिसका मुआवजा किसानों को दिया जाना चाहिए। सीएमओ के अधिकारियों ने इस पर शीघ्र कार्य करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान कन्हैयालाल सिहाग सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें। बता देवें विधायक ने भी प्रशासन से दुबारा आंकलन के लिए कहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने इस मुद्दे को हर गांव व प्रति खेत तक उठाया है जिससे किसान भी लगातार पटवारियों को अपने खेतों में आने के लिए फोन कर रहें है। जिला प्रशासन ने भी खबर प्रकाशन व उसके प्रभाव से दुबारा गिरदावरी करने के लिए कह दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!