May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2023। मोदी सरकार ने देश के भूले बिसरे रियल हीरो को ढूंढ ढूंढ अमर कर दिया है। जिनके महान संघर्ष को कांग्रेस ने आमजन तक पहुंचने नहीं दिया उन्हें आज जन जन तक पहुंचा दिया है। ये बात केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को आयोजित भाजपा के जिला सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि गीताप्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार देकर एक ऐसे सेठ जिन्होंने अपनी सारी पूंजी लगा दी गीता को घर घर पहुंचाने ऐसे सेठ जयदयाल गोयनका को जो सम्मान दिया है उससे पूरी कांग्रेस परेशान हो गई है। सरकार ने डॉ. अब्दुल कलाम के जन्मस्थान पर नॉलेज सेंटर बनाकर, सरदार पटेल की विशाल मूर्ति बनाकर, बाबा साहेब जिन्होंने जन जन को न्याय दिलवाया है के नाम पर पांच तीर्थ बनाकर बाबा को अमर कर दिया। ये काम जो कांग्रेस नहीं कर पाई ऐसे महापुरुषों का सम्मान आज भाजपा पहचान बन गया है। मंत्री ने 9 साल बेमिसाल और मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाते हुए मोदी सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री ने 100 से ज्यादा स्कीमें बनाकर जमीन पर उतारी। जब कुंभ के मेले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सफाईकर्मियों के पीएम ने पैर धोए तो सेवा का सम्मान पूरी दुनिया तक पहुंचा। मंत्री ने कहा कि मोदी का मुकाबला नहीं और स्वस्थ भारत मिशन में झाडू लगाने वाले पीएम ने देश के बच्चे बच्चे तक इस मिशन को पहुंचा दिया। योग दिवस के माध्यम से आमजन को स्वस्थ बनाकर देश को श्रेष्ठ बनाने का स्वप्न देखा है। आज पूरा विश्व पीएम का सम्मान कर रहा है और कांग्रेस देश के सारे भ्रष्टाचारी परेशान हो गए है।

इस दौरान मेघवाल अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए व अनेक नेताओं से लेकर अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का नाम ले लेकर संबोधित करते रहें। इस दौरान लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा व अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, किशनाराम गोदारा सहित ओम सारस्वत, ताराचंद सारस्वत, रामेश्वरलाल पारीक, शिव स्वामी, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, विनोद गिरी गुसाईं, सुरेंद्र सिंह, कुंभनाथ सिद्ध, रविशेखर मेघवाल सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए गहलोत सरकार की खामियां गिनवाई और केंद्रीय भाजपा सरकार की सफल नीतियां गिनवाई। इस दौरान सांसद अर्जुनराम मेघवाल सहित सांसद राजकुमार चाहर को 51 किलो की माला पहनाकर शॉल व साफे के साथ स्थानीय भाजपा ने स्वागत सम्मान किया। मंच पर उपस्थित नेताओं व जनप्रतिनिधियों को साफा पहना कर सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।

मंच पर रहें- जिलाध्यक्ष गुमानसिंह राजपुरोहित व विजय आचार्य, रामचंद्र नाथ, मोहन स्वामी, पवन पारीक, महावीर चारण, सत्यनारायण स्वामी, बजरंग लाल सारस्वत, रामनिवास महिया, अगरसिंह पड़िहार, महेंद्रसिंह, गंगाधर, प्रेम बुड़िया, सहीराम सिहाग, रूघाराम, कड़वासरा, तोलाराम हुड्डा, शिव सिद्ध, नवरत्न घिंटाला, धुड़ाराम डेलू, रामकरण सारण, शिवभगवान जोशी, पुसाराम तर्ड, बजरंगलाल सारस्वा, महावीर प्रजापत, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, सहित अनेक सरपंच व जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में जिले भर से भाजपाई समारोह में शामिल रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का 52 किलो फूलों की माला से किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यक्रताओं ने फूलमालाओं से मंत्री का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!