धरने को 50 दिन पूरे, नहीं हो रही सुनवाई, किसानों में रोष, आक्रोश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग पर चल रहे आंदोलन को शनिवार को 50 दिन पूरे हो गए है। शनिवार को आंदोलन के 50वें दिन भी धरना जारी रहा एवं धरने पर बैठे किसानों ने रोष जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि रबी की फसल की कटाई का दौर चल रहा है एवं खेतों बेहद काम होने के समय में भी किसान अपनी अपनी जायज मांग के लिए खेत छोड़कर धरने पर बैठे है। ऐसे में भी सरकार द्वारा सुनवाई नहीं करने से किसानों में रोष व निराशा व्याप्त है। किसानों ने अब धरनास्थल से किसी भी नेता व प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं जाने का निर्णय लिया है एवं मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकाल के लिए धरना देने की चेतावनी दी है। जाखड़ ने गांव दुलचासर से सांवतसर कटानी मार्ग पर भी चल रहे धरने का उल्लेख करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के किसानों के हालातों की सुध नहीं लेने पर रोष जताया है। धरना स्थल पर गंगाराम बाना, दौलतराम दुसाद, भीखा खान, ऊमाराम बाना, शंकरलाल जोशी, दूलनाथ बाना, रामकुमार चौधरी, भागीरथ भादू, किशनलाल जोशी, अजीत सिंह, भैराराम जाखड़, मुखराम बाना सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।