हवन के साथ किया गौशाला का लोकार्पण, गांव कल्याणसर नया में शुरू होगी पीड़ाग्रस्त गौवंश की सेवा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। शनिवार को पापमोचनी एकादशी के मौके पर गांव कल्याणसर नया में गौसेवा का उपक्रम शुरू किया गया है। ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से स्थापित की गई श्रीजसनाथजी पीड़ाग्रस्त गौशाला का लोकार्पण शनिवार को हवन पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ ग्रामीण नत्थूराम गोदारा, किशनाराम शर्मा, सीताराम नाई, खेताराम, गणपतराम गोदारा, नाथूराम गोदार, मोहनराम ग्राम सेवक, आईदान, नानकराम, रामप्रताप सुथार सहित बड़ी संख्या में गौभक्तों की उपस्थिति रही। इस मौके पर ग्रामीणों ने उदार मन से गौशाला में चारा, धनराशि भी प्रदान की एवं हवन में आहुतियां देकर गौमाता का पूजन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर नया में श्रीजसनाथजी पीड़ाग्रस्त गौशाला के लोकार्पण अवसर पर श्रृद्धालूओं ने दी हवन में आहुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर नया में श्रीजसनाथजी पीड़ाग्रस्त गौशाला के लोकार्पण अवसर पर श्रृद्धालूओं ने दी हवन में आहुतियां।