





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2020। तहसील के गावं जालबसर की 40 वर्षीय महिला द्वारा गत 4 मई को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि गांव जालबसर निवासी भंवरीदेवी पत्नी मालाराम जाट को जहर के सेवन के बाद परिजनों द्वारा तुरंत श्रीडूंगरगढ़ लाया गया एवं यहां से उसे बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया गया था। पीबीएम चिकित्सालय में इतने दिनों के उपचार के बाद बुधवार रात्रि महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मृत्यु के बाद हैडकांस्टेबल आवड़दान को बीकानेर पीबीएम भेजा गया है। जहां पर वो महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के बयान लेगें। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन क्यों और कैसे किया गया।