श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2020। तहसील के गांव रीड़ी में एक कृषि कुंए पर युवा किसान की करंट लगने से मृत्यु हो गई। एएसआई भवंरलाल ने बताया कि समंदसर निवासी 25 वर्षीय राजूराम पुत्र बाबुराम जाट गांव रीड़ी के एक कृषि कुंए पर किसानी करता था एवं अपनी पत्नी के साथ वहीं रहता था। गुरूवार सुबह कृषि कार्य करते हुए करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचें एवं उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है एवं परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव के युवक की मृत्यु के बाद आहत समंदसर गांव के सरपंच प्रतिनिधि इमिलाल गोदारा ने कृषि कार्य करने दौरान किसान की हादसे में मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।