April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवंबर 2022। संगरिया में आयोजित राज्य स्तरीय खो खो में 17 व 19 वर्षीय छात्राओं की बीकानेर टीम फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ से हार गई। दोनों टीमों में शामिल लखासर व गुसाईंसर बड़ा की बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कांटी की टक्कर में बेटियां मैच तो हार गई परंतु खेलप्रमियों के दिल जीत लिए। मैच देखने बड़ी संख्या में एकत्र हुए संगरिया वासियों ने टीम के प्रदर्शन को सराहा व अगली बार विजेता बनने की शुभकामनाएं दी। बीकानेर टीम प्रबंधन भी पहली बार दोनों वर्गों में खो खो उपविजेता रहने से खासे प्रसन्न है। टीम प्रभारी इंद्राज खिलेरी ने बताया कि 17 वर्षीय छात्राओं ने जिस सूझबूझ व खेल कौशल का प्रदर्शन मैदान पर किया उससे पूरी टीम को विरोधियों का भी समर्थन मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी रमेश देव ने टीम को ट्राफी देकर सम्मान किया। शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें तथा बीकानेर टीम के साथ मोहन कस्वां, रेवन्तराम खिलेरी, सरस्वती, अनिता चौधरी, मदन फौजी, रणवीर खिलेरी, रामप्रताप मूण्ड, राकेश खिलेरी, अक्षय सिंह, रामचंद्र भूकर सहित अनेक खेल प्रेमी व शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। दोनों टीमों की खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, हनुमान क्लब सहित अनेक खेल संस्थाओं द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेटियों ने किया नाम रोशन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेटियों ने किया नाम रोशन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 17 व 19 वर्षीय छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!