श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवंबर 2022। भाजपा के जयपुर गलियारों से बड़ी खबर आई है और प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों के सभी उपखंड मुख्यालयों पर जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी तैनात करते हुए 200 पार्टी सेवकों को नियुक्ति दी है। ध्यान रहें भाजपा प्रदेश भर में गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के बीच गिनवाने के लिए आक्रोश रैली निकालने की तैयारियों में जुटी है। इन रैलियों की सफलता के लिए पार्टी ने सभी स्थानों पर प्रभारी नियुक्त किए है। पार्टी ने श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व प्रधान रहें छैलूसिंह शेखावत को सरदारशहर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहें है और शेखावत ने टाइम्स को बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशन में दिए गई इस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। शेखावत ने कहा कि समय समय पर पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को सदैव ही पूरी तरह से निभाने के प्रयास किए है। वहीं बता देंवे श्रीडूंगरगढ़ के प्रभारी पद पर हरलाल सारण को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नोखा में रमाकांत शर्मा, लूणकरणसर में सुनील छाबड़ा, कोलायत में सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, बीकानेर पूर्व ब्रहमोहन सहारण, बीकानेर पश्चिम संजय महिपाल, खाजूवाला में सीताराम मौर्य को जन आक्रोश यात्रा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।


