September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। बुधवार को कस्बे में एकसाथ आए 14 कोरोना पॉजिटिव के बाद कोरोना प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन के प्रयास शुरू हो गए है। बुधवार शाम को उपखण्ड अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कस्बे के चार वार्डों में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने बताया कि वार्ड 12 में देवीलाल/जीवणराम शर्मा के घर से उतर में मेघराज बागडी के घर तक, मेघराज बागडी के घर से पूर्व में हडमानमल/गंगाबिशन बिहानी के घर तक, हडमानमल बिहानी के घर से दक्षिण में हीरनाथ/बेगनाथ सिद्ध के घर तक, व हीरनाथ के घर से पश्चिम में देवीलाल/जीवणराम शर्मा के घर तक के क्षेत्र को, इसी प्रकार वार्ड 13 में सलामूदीन/नबूखां चूनगर के घर से पूर्व में रेवंतमल/रामरतन बिहानी के घर तक, रेंवतमल बिहानी के घर से उतर में चीड़पड़नाथ जी की बगीची तक, चिडपडनाथ जी की बगीची से पश्चिम में ओमप्रकाश/लूणाराम तिवाड़ी के घर तक एवं ओमप्रकाश तिवाडी के घर से दक्षीण में सलामूदीन/नबूखां चूनगर के घर तक के क्षेत्र में, वार्ड 23 में गौरव पथ को चालू रखते हुए प्रदीप/महावीर व्यास के घर से उत्तर में रामकिशन/छगनलाल तापडिया के खाली प्लाट तक, यहां से पश्चिम में सूरजमल/आशाराम डागा के घर तक और सूरजमल डागा के घर से दक्षीण में गौरव पथ तक के क्षेत्र को, वार्ड 26 में विमल कुमार/पुरखचंद डागा के घर से उत्तर में पानी की टंकी तक, पानी की टंकी से पश्चिम में गजानंद/खुमाराम के मकान तक, गजानंद के मकान से दक्षीण में मालचंद/डूंगरमल सूनार के मकान से होते हुए पश्चिम में प्रहलाद/आसुराम सूनार के घर से दक्षीण की और बालनिकेतन स्कूल तक एवं बाल निकेतन स्कूल से विमल कुमार डागा के घर तक के क्षेत्र को और वार्ड 5 में जतनलाल/जीवराज पुगलिया के मकान से दक्षीण में काला मतवाला होते हुए प्रतीका स्टोर तक, प्रतीका स्टोर से पश्चिम में हुलासमल/बींझराज बोथरा के मकान तक, हुलासमल बोथरा के मकान से उत्तर में तेरापंथ भवन तक एवं तेरापंथ भवन से पूर्व में जतनलाल/जीवराज पुगलिया के घर तक के क्षेत्र को शामिल करते हुए इन इलाकों में कर्फ्यु लगा दिया गया है। इन सभी क्षेत्रों में अत्यत आवश्यक गतिविधियों के अलावा समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतया प्रतिबिंधित रहेगा। यह क्षेत्र जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है एवं इन क्षेत्र की समस्त प्रकार की दुकानें भी बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!