May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 जुलाई 2020। आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें कस्बे का श्यामसुंदर शर्मा पुत्र कमलकुमार शर्मा ने पूरे राजस्थान में प्रथम मैरिट लाकर कस्बे को गौरान्वित किया है। बालक भारती निकेतन विद्यालय में अध्ययनरत था व अपने गुरूजनों को इसका श्रेय दिया। बालक ने 500 में से 498 नम्बर लाकर पूरे राज्य में मेरीट में रहा है। श्यामसुंदर के अंग्रेजी विषय में 100/100, फिजिक्स में 100/100, केमेस्ट्री में 100/100, मैथेमेटिक्स में 100/100 तथा हिंदी विषय में 100/98 नम्बर आए है। बालक को पूरे क्षेत्र से बधाईयां मिल रही है व श्यामसुंदर की माता कुसुम शर्मा ने इसे गुरूजनों का आशीर्वाद बताते हुए ईश्वर की कृपा बतायी। भारती निकेतन विद्यालय ने परिणाम में परचम फहराया। विद्यालय में 193 छात्र विज्ञान संकाय के थे जिनमें 98 प्रतिशत से ऊपर 6 छात्र रहे है, 95 प्रतिशत से ऊपर 14 छात्रों ने बाजी मारी तथा 39 छात्र 90 प्रतिशत नम्बर लाए है। विद्यालय स्टाफ में परिणामों से खासा उत्साह है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान में प्रथम मैरिट लाया है कस्बे के बालक श्यामसुंदर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!