





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 जुलाई 2020। गांव उदरासर के भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय रामेश्वरलाल पंचारिया की चौथी पुण्यतिथि पर आज उनके परिजनों व प्रियजनों ने पूरे गांव को हरा भरा करने का संकल्प लेते हुए 11 वर्ष तक लगातार हर वर्ष गांव के सार्वजनिक स्थानों पर 101 पौधारोपण का संकल्प लिया है। उनके पुत्र बाबूलाल व केसराराम ने बताया कि ये पौधे गांव की श्मशान भूमि, मंदिर, स्कूल सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं जाएंगे। और इनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी तय कर उनकी स्मृति में पूरे गांव को हरा भरा किया जाएगा। पंचारिया के पौत्र मांगीलाल, राजू, पवन, गंगाधर, गोविंद ग्रामीणों की सहायता से इस पौधारोपण कार्यक्रम को 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चला कर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगें।
इंदिरा गांधी ने अनशन तुड़वाया था पंचारिया का।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव में पंचारिया के मित्र रहे गांव के 78 वर्षीय हरूराम मेघवाल व 75 वर्षीय केसराराम गोदारा ने टाइम्स के साथ स्मृतियां बांटते हुए गर्व से बताया कि गांव की पेयजल समस्या के लिए रामेश्वरलाल के नेतृत्व में 20 लोगों के साथ 17 दिन तक अनशन किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वयं आकर जूस पिला कर इनका अनशन तुड़वाया था। उन्होने बताया कि ये शख्सियत अपने क्षेत्र में दादा के नाम से प्रसिद्ध हुए और श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति चाणक्य भी कहलाए।