


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2019। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर में 71 वर्षीय ससुर को लाठी से पीटपीट कर जान लेने वाली बहू आज सेरूणा पुलिस के गिरफ्त में आ गयी। सेरूणा थाना प्रभारी एसआई श्यामसुंदर ने बताया कि 10 जुलाई को सांवतसर निवासी बुधराम की हत्या उनके पुत्र शिवलाल विश्नोई की पत्नी ने कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी बहू सरोज विश्नोई फरार थी। उसकी सास ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस लगातार आरोपी महिला की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी जिसमें सेरूणा पुलिस को आज कामयाबी मिली। आरोपी महिला के घर आने जाने वाले एक अन्य पुरुष को भी पुलिस ने हत्या का सहअभियुक्त मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए है।