श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2019। उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गांव बरजांगसर के ग्रामीणों में मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ रोष भर गया। अनशनकारी सरपंच प्रियंका सिहाग एवं गांव के युवा नेमाराम व रामनिवास के बीपी एवं शुगर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। चौथे दिन चिकित्सा जांच के लिए पहुंची टीम में शामिल चिकित्सा कार्मिकों ने भी इस संबध में रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है। लेकिन दूसरी और मंगलवार को प्रशासन की और से कोई प्रयास नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बढ़ गया एवं ग्रामीणों ने अनशनस्थल पर प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। मंगलवार को प्रशासन की और से कोई प्रतिनिधि अनशन पर नहीं पहुंचा एवं इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनशन के दौरान सरपंच एवं युवकों को कुछ हो जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। वहीं दूसरी और अनशनस्थल पर कांग्रेस जिला महासचिव विमल भाटी, सेवादल तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ भी पहुंचे एवं धरने को सर्मथन देते हुए इस संबध में पार्टी पदाधिकारियों एवं चिकित्सामंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की बात कही। एक सरपंच के चार दिनों से अनशन पर बैठने के बाद भी सरकार द्वारा मांग को गंभीरता से नहीं लेने पर सरपंच संघ में भी रोष व्याप्त है एवं बुधवार को राज्य भर से सरपंच अनशनस्थल पर पहुंचेगें। राजस्थान सरपंच एसोशिएसन के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल जानू ने इस संबध में मंगलवार को जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता की एवं गांव के हित की वाजीब मांग शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जताई है।