देवर भाभी के साथ घर में घुस कर मारपीट की, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 जून, 2019। मोमासर बास में संतोष देवी पत्नी बबलु वाल्मिकी ने दुर्गाराम पुत्र रामचंद्र, राकेश कुमार, कमलादेवी, ममतादेवी, पूजा, सुनिल कुमार, विरेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की व लज्जा भंग की, सोने का मादलिया छिन लिया। संतोष देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात मैं अपने देवर दीपक कुमार, ननद गदुदेवी, व ननदोई सत्यप्रकाश शाम को छत पर बैठे थे तभी आरोपी अवैध रूप से घर में घुसे और गंदी गालियाँ देते हुए मारपीट घायल कर दिया। आरोपियों ने संतोष देवी के गले से सोने का मादलिया भी छिन लिया। पुलिस ने 143, 451, 323,354, 506,382 में मुकदमा दर्ज कर जाँच हैड कॉनिस्टेबल आवडदान को सोंप दी गयी।