April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 जून, 2019। पोस्ट ऑफिस विभिन्न ब्याज दरों वाली कई बचत योजनाओं (सेविंग स्कीम) की पेशकश करता है। इन्हीं योजनाओं में से एक है सावधि जमा योजना या टाइम डिपॉजिट, इसे फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (FD) अकाउंट भी कहा जाता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक टाइम डिपॉजिट अकाउंट में सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणनी तिमाही आधार पर की जाती है। इसमें महज 200 रुपए से खाता खोलकर शुरुआत की जा सकती है।

इस स्कीम से जुड़ी खास बातें…कैसे खोलें अकाउंट

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कैश या चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। इंडिया पोस्ट के मुताबिक, चेक के मामले में सरकार के खाते में चेक की रकम आने की तारीख से ही अकाउंट खुला हुआ माना जाएगा। इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और दो वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।

कितनी रकम हो सकती है जमा

पोस्ट ऑफिस एफडी खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम 200 रुपए की धनराशि जमा की जा सकती है। हालांकि इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

कितना मिलेगा ब्याज?

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 7 से 7.8 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरें इस प्रकार हैं।

समय ब्याज की दर(प्रतिशत में)

1 साल 7%

2 साल 7%

3 साल 7%

5 साल 7.8%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!