श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2019। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीन पेटी शराब जब्त की। पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान गांव ऊपनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे इसी गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि एएसआई पप्पुराम की अगुवाई में पुलिस दल गश्त पर निकला तो मुखबीर से गांव ऊपनी में अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना मिली। इस पर टीम गांव ऊपनी पहुंची एवं ऊपनी के निवासी रामचंद्र जाट की दुकान पर दबीश दी। जहां पर दुकान के बाहर पडी तीन पेटियों में 59 पव्वे शराब एवं 12 बोतल बीयर मिली। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave a Reply