



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। प्रदेश में आज सुबह कोरोना संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 589 तक पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा संक्रमण के केस कोटा में मिले हैं, यहां 29 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 11, उदयपुर में 9, झुंझुनूं, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां और भरतपुर 1-1 नया केस आया है।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के अभी तक के सबसे ज्यादा 206 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश केस उदयपुर व जोधपुर के हैं।