श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी विकास मूंधड़ा ने जीती कोरोना जंग, घर लौटे।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। माहेश्वरी समाज में सेवा का गौरव बने विकास मूंधड़ा ने कोरोना से जंग में विजय हासिल कर गुरुवार रात अपने घर पहुंच गए है। वर्तमान में अहमदाबाद में रह रहे मूंधड़ा कस्बे के आडसर बास निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंधड़ा की माताजी व भाभी अभी अस्पताल में एडमिड है और उनके स्वास्थ्य में भी निरन्तर सुधार हो रहा है। अन्य परिवारजन भी बिल्कुल सुरक्षित है और आज वे स्वयं पूर्ण स्वस्थ हो परिवार के साथ है।
ज्ञात रहे उनके कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद कस्बे के मंदिरों व माहेश्वरी समाज सहित नागरिकों ने उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष पूजा पाठ किए। माहेश्वरी समाज की युवतियों व युवाओं ने महामृत्युंजय मंत्र के जप भी किए। गुजरात प्रान्त के माहेश्वरी युवा संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष है विकास मूंधड़ा और वे गरीबो को भोजन आदि वितरण की सेवाओं में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गए थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विकास मूंधड़ा ने कोरोना जंग जीत कर अपने परिजनों के साथ अपने घर लौट आये है।