कोरोना जांच ए.जी.मिशन स्कूल में शुरू, 12 बजे तक लिए जाएंगे सेंपल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना जांच का शिविर प्रारम्भ हो गया है और जिन्हें जांच करवानी है वे शीघ्र पहुंच कर अपना पंजीयन करवा सेंपल देवें। चिकित्सा विभाग की टीम ने ए.जी.मिशन स्कूल में सेंपल लेने प्रारम्भ कर दिए है। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को आगे आकर अपनी जांच करवानी चाहिए जिससे संक्रमण को चिन्हित कर समाप्त करने में मदद मिल सके और क्षेत्र सुरक्षित हो सके। जोशी ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं सुरक्षित रहने की जरूरत है। जांच के लिए जाने वाले सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करें व जांचस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।