श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 जुलाई 2020। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में शहर मंडल कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम आड़सर बास स्तिथ जसनाथ बगीची में पौधरोपण किया। प्रजापत ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयन्ती पर जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में पौधारोपण करके जो अभियान प्रारम्भ किया उसी को आगे बढाते हुए कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाएं व इनके संरक्षण की व्यवस्था की है। प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यावरण बचाने के संकल्प का संदेश दिया गया। भाजयूमो अध्यक्ष भवानी तावणियां ने सावन में सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण की अपील शहरवासियों से की। पार्षद प्रतिनिधि ओमनाथ जाखड़, शहर आईटीसेल संयोजक जितेंद्र झाबक, भाजपा शहर मीडिया प्रभारी विनीत तावनिया, सुरेन्द्र चुरा, पूर्णनाथ सिद्ध, आईटीसेल सह-संयोजक श्यामसुंदर सुथार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।