श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई गांव मोमासर में 30 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे को गले लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। एएसआई रामनिवास ने बताया कि गांव मोमासर निवासी सुलतान मेघवाल पुत्र नोरतराम मेघवाल ने गांव के रामदेव जी मंदिर के पीछे वन क्षेत्र में नीम के पेड़ से फांसी खा कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक 2 वर्ष से मानसिक परेशान था व पीबीएम अस्पताल की दवाई ले रहा था। युवक सोमवार रात को खाना खा कर सोया व अज्ञात कारणों से आधी रात घर से निकल गया। रात 2 बजे परिजनों ने देखा तो उसे घर मे नहीं पाया इस पर परिजन ढूंढने निकले तो करीब 3.30 बजे युवक को पेड़ से झूलते पाया। एएसआई रामनिवास, वेदप्रकाश सहित पुलिस दल मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतारा तथा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपूर्द किया।
Leave a Reply