April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रैल 2024। स्कूल, कॉलेज की किताबें हो या किसी कम्पीटिशन से सबंधित किताबें लेनी हो, तो क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब बीकानेर या कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर पर सिद्धि विनायक स्टोर खुल गया है। संचालक सहीराम, मनफूल व रूघाराम ने बताया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की गाइडें, कक्षाओं की किताबें व गाइडें, कॉपी, पेन-पेंसिल, स्कूल बैग, टिफिन, पानी बोतल, गिफ्ट आईटम, लेमिनेशन शीट, सभी प्रकार के रंग, सभी साईज के फोटो कोपियर पेपर, लिफाफे, फाईलें, कर्मचारी रजिस्टर व सभी प्रकार की जनरल स्टेशनरी का सामान एक ही छत के नीचे सिद्धी विनायक स्टोर में मिल सकेगा। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्रप्रकाश बारूपाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरूवा, योगगुरू ओमप्रकाश कालवा ने व मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद माली ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने संचालक को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संचालक के जानकार, मित्र तथा परिजन शामिल हुए व नए प्रतिष्ठान की बधाई दी। इस दौरान डॉ बन्नाराम बैरासर, फुसाराम लिखमीसर, दुलाराम जैसलसर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्धी विनायक स्टोर का उद्घाटन करते अतिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक जानकार, मित्र व परिजन शामिल हुए उद्घाटन समारोह में, दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संचालक के मित्र पहुंचे और दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों ने फीता काटकर नए प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन।
error: Content is protected !!