श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2020। कोरोना को लेकर जिले मे हाईरिस्क क्षेत्र बन चुके श्रीडूंगरगढ़ की स्थितियों का जायजा लेने जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम मंगलवार दोहपर को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का राऊंड लेकर लाॅकडाउन का जायजा लिया एवं बाद में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर यहां किए गए बंदोबस्त के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर कुमार पाल गौतम में क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के भूखे नहीं रहने देने की जिम्मेवारी भी प्रशासन को दी एवं 1 अप्रेल से बांटे जाने वाले राशन के दौरान राशन डिलरों की दुकानों पर भीड़ नहीं होने देने को कहा। कलेक्टर ने सख्ती से लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने व्यवस्था संबधी, सीओ धर्माराम गिला ने पुलिस संबधी एवं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी ने चिकित्सा विभाग संबधी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक में बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए आईसोलेनशन सेंटर श्रीडूंगरगढ़ में शुरू करने पर चर्चा भी की गई है।
Leave a Reply