April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2020। कोरोना को लेकर जिले मे हाईरिस्क क्षेत्र बन चुके श्रीडूंगरगढ़ की स्थितियों का जायजा लेने जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम मंगलवार दोहपर को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का राऊंड लेकर लाॅकडाउन का जायजा लिया एवं बाद में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर यहां किए गए बंदोबस्त के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर कुमार पाल गौतम में क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के भूखे नहीं रहने देने की जिम्मेवारी भी प्रशासन को दी एवं 1 अप्रेल से बांटे जाने वाले राशन के दौरान राशन डिलरों की दुकानों पर भीड़ नहीं होने देने को कहा। कलेक्टर ने सख्ती से लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने व्यवस्था संबधी, सीओ धर्माराम गिला ने पुलिस संबधी एवं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी ने चिकित्सा विभाग संबधी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक में बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए आईसोलेनशन सेंटर श्रीडूंगरगढ़ में शुरू करने पर चर्चा भी की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड स्तरीय अधिकारियों से ली व्यवस्थाओ की जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिला कलेक्टर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी कार्यालय में एकत्र की गई राशन सामग्री का अवलोकन करते जिला कलेक्टर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!