रोजगार परक ऋण आवेदन पत्रों का शीघ्रता से निस्तारण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 दिसम्बर 2019। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को रोजगार परक ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें। अनावश्यक रूप से पात्र व्यक्ति को बैंक का चक्कर न लगाना पड़े, सभी बैंकर्स अधिकारी यह सुनिश्चित करे। जो व्यक्ति ऋण के लिए आवेदन करता है उसे समय पर ऋण भुगतान हो जाने पर ही वह अपना व्यवसाय व्यवस्थित रूप से प्रारंभ कर सकता है। अगर किसी शाखा प्रबंधक द्वारा जानबूझकर किसी प्रकरण में देरी करता है तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा।

गौतम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बैंक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करें विशेषकर ऐसे आवेदन जिनमें स्वरोजगार से जुडे़ आवेदन हो। बैंक शाखा प्रबंधक यह सोचकर आवेदन पत्रों पर विचार करें कि यह आवेदन स्वयं उनका है। उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को अपने-अपने शाखा के लिए आवंटित लक्ष्य के आवेदन पत्रों का निस्तारण अगले 4 महीनों में इस तरह करें कि प्रतिमाह 30 प्रतिशत लोगों को ऋण राशि स्वीकृत हो जाए। इस तरह पूर्ण गुणवत्ता के साथ पात्र व्यक्ति को ऋण मिल सकेगा