श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मई 2020। लॉकडाउन के चलते उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल की अगुवाई में प्रशासन बाजार में अतिक्रमण हटाने व अवांछित दुकानें बंद करवाने की कार्यवाही करने मे जुटा है। लॉकडाउन में जरूरी सामानों के अलावा दुकानें खोलने की परमिशन अभी तक जारी नहीं की गयी है और बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों को बंद करवाया जा रहा है। बाजार में बंद पड़ी दुकानों के आगे से पाटे या ठेले, खोखें हटाने की कार्यवाही भी बाजार में की जा रही है। ज्ञात रहें प्रशासन लगातार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में सक्रिय है और पूर्व में भी कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा चुका है। आज कार्यवाही में पुलिस प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन, तहसील कार्यलय प्रशासन उपस्थित है। देखें फोटो-




