April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मई 2020।  राजस्थान के प्रवासियों को लाने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र समेत देश भर में दस लाख से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी फंसे हुए हैं। महाराष्ट्र में सवा दो लाख से भी ज्यादा प्रवासी है। रेलवे ने राजस्थानी प्रवासियों की वापसी के लिए प्रतिदिन पांच ट्रेन देने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए हरी झण्डी देने के बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों को जयपुर स्थित सचिवालय में बुलाया और चर्चा की। सबसे पहले जयपुर और कोटा के लिए एक-एक ट्रेन चलेगी और उसके बाद अन्य स्टेशनों का चयन किया जाएगा। इस ट्रेन में यात्रा करने वालों की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद बान्द्रा और सूरत से स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी मिील सकती है। दक्षिण भारत में चैन्नई और विजयपाड़ा से भी राजस्थान के लिए ट्रेन चलाने की मांग उठ रही है। प्रवासियों को गन्तव्य तक पहुंचने के लिए टिकट खरीदना होगा। रेलवे की ओर निशुल्क यात्रा नहीं करवाई जाएगी। भोजन की व्यवस्था ट्रेन में ही होगी।

हर ट्रेन में आएंगे 1200यात्री

श्रीडूंगरगढ टाइम्स । रेलवे की ओर से राजस्थानी प्रवासियों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की जाएगी, उसका पालन करना होगा। एक टेªेन में अधिकतम 1200 यात्री सफर कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उनका मेडिकल चैकअप होगा। रेलवे की रवानगी के समय भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी, आरएसी और पुलिस के जवानों को ड्यटी पर लगाया जाएगा। यात्रियों के बैठने के बाद उन्हे इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!