बिग ब्रेकिंग- व्यापारी घबराऐं नहीं दुकानें खुली रखें, श्रीडूंगरगढ बाजार में प्रशासन की सम्मिलित कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है, सभी विभागों के अधिकारी बाजार में मौजुद।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मई 2020। उपखण्ड प्रशासन के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी बाजार में उपस्थित है और लॉकडाउन का पालना के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्यवाही कर रहे है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, सीओ धर्माराम गिला, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, तहसीलदार मनीराम खिचड़, नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास पुलिस जवानों के साथ बिना परमिशन खुली दुकानों को बंद करवाने की कार्यवाही कर रहे है। बाजार में बिना छुट के मनमर्जी से खोली गई इलेक्ट्रानिक की दुकाने व कपडे की दुकाने बंद करवाई जा रही है। बाइक समेत वाहनों की जांच की जा रही है व बिना परमिशन निकले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नगरपालिका के ट्रोले भी है और बाजार में किए गए अतिक्रमण भी हटाए जा रहे है। अधिकारी लोगों से मास्क पहनने की बात कह रहे है।

व्यापारी घबराऐं नहीं दुकानें खुली रखें
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। प्रशासन को हरकत में देख बाजार में व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया और व्यापारी स्वयं ही दुकानें बंद कर रहे है। व्यापारी घबराऐं नहीं जरूरी सामान की सभी दुकानें खुली रह सकती है बस वे सोशल डिस्टेंसिग का पालन ग्राहकों से करवाऐं। ये कार्यवाहीं अवांछित खुली दुकानों को बंद करवाने के लिए की जा रही है। राशन आदि दुकानें जो लगातार खुल रही है वे खुली ही रखें। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि जो छुट के तहत दुकानें खुली है वे व्यापारी अपनी दुकानें बंद नहीं करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी बाइक चालक से पूछताछ करते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अवैध रूप से लगे ठेले , खोखों पर कार्यवाही।