April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अक्टूबर 2021। शिक्षा विभाग ने इस बार कोरोना में पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए लर्निंग लॉस को कम करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दीपावली पर स्कूलों में होने वाली सभी छुट्टियां रद्द कर दी है व सरकार द्वारा तय छुट्टियां ही होगी। संभवतः पहली बार प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट स्कूल में मिड टर्म अवकाश नहीं हो रहें है। दीपावली पर इस बार सरकारी अवकाश ही होंगे। दीपावली चार नवम्बर की है। ऐसे में चार से छह नवंबर तक ही अवकाश है। तीन नवंबर तक बच्चों को स्कूल जाना होगा। चार नवंबर को रविवार के दिन दीपावली है, पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा और छह नवंबर को भैया दूज पर अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि राजपत्रित अवकाश के दिन स्कूल में छुट्‌टी रहेगी, लेकिन शनिवार को ऐसी छुट्‌टी स्कूल में नहीं होगी। ऐसे में तीन नवंबर को दीपावली से एक दिन पहले भी स्कूल में छुट्‌टी नहीं होगी। राज्य में कहीं भी कोई शैक्षिक सम्मेलन नहीं होगा। आमतौर पर जिला व राज्य स्तर के शैक्षिक सम्मेलन के नाम पर होने वाली चार छुटि्टयां भी इस बार नहीं होगी। प्रिंसिपल पावर की दो छुटि्टयां भी इस बार नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!