श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 फरवरी 2020। पुलवामा के शहीदों को श्रीमरूधर शिक्षण संस्थान जेतासर में बच्चों ने नम आँखों से शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। वहीं दूसरी और गाँधी पार्क में दोपहर 2.15 बजे श्रीडूंगरगढ यूथ ब्रिगेड द्वारा, और चार बजे मिशन क्रांति द्वारा आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में शहीदों के सम्मान में पूरा शहर नतमस्तक होगा। जेतासर में विद्यालय के प्रधानाचार्य कानाराम गोदारा ने इसे आंतकवादियों की कायराना हरकत बताते हुए पुलवामा अटैक के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि आज हम सब घरों में सुरक्षित है तो सीमा पर जान हथेली में लेकर खड़े जवानों के कारण ही। हमें जवानों को सम्मान करना चाहिए और जो देश पर कुर्बान हो वे शहीद हमारे लिए देवतुल्य है। विद्यालय में बच्चों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए मौन रखा व प्रतिकात्मक रूप से क्षेत्र के शहीद चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की। विद्यालय स्टॉफ मुकेश सारस्वत, सांवरमल, गोंविद, भैरव सेन, रामरख सुथार, शिशपाल, पुखराज, मन्जु, किरण ने भी शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। श्रीमरूधर शिक्षण संस्थान के स्टॉफ ने शहीदों को पुष्प अर्पण किए।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। जेतासर में शहीदों को मौन श्रद्धाजंलि देते बच्चें।