पुलिस की गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर , घुमचक्कर की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर के पास सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने के लिए रुकी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने की गाड़ी को पीछे से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त पर निकले पुलिस दल को घुमचक्कर के पास सड़क पर ही एक ट्रक खड़ा मिला। इस ट्रक को हटवाने के लिए पुलिस गाड़ी जैसे ही धीमे हुई तो पीछे से आ रही एक कार का चालक ब्रेक नही लगा पाया और पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनो वाहनों में क्षति हुई है। कोई घायल नही होने के कारण मामला तो मौके पर ही निपट गया लेकिन हाइवे पर आबादी क्षेत्र में हर रोज हो रहे हादसों ने सवाल खड़े कर दिए है।
साईड लाइन नही बनना बड़ा सवाल।
बीकानेर सीकर हाइवे के पुनर्निर्माण के बाद श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में नेशनल हाइवे डिवाइडर युक्त 4 लाइन तो कर दिया गया लेकिन इस 4 लाइन सड़क कर साथ साथ आबादी क्षेत्र में बनने वाली साईड लाइन सड़क नही बनने से यहां पर हर रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। साईड लाइन सड़क नही होने के कारण कस्बे के आबादी क्षेत्र में बसें, ट्रक आदि सड़क पर ही खड़े रहते है। ओर हर रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। कस्बेवासियों ने कई बार साईड लाइन बनाने की मांग की है।