राजनीति में स्नेह की खुशबू, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में हुई एक नई पहल। देखें फ़ोटो, वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2020। राजनीति में स्नेह शायद ही कहीं देखने को मिले परन्तु हमारे श्रीडूंगरगढ़ तहसील की मिट्टी में जो स्नेह के रंग है उसमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी रंग ही जाते है। स्नेह के इसी रंग में रंगे क्षेत्र के ग्रामीण नेता शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में एक मंच पर दिखे। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति का सभागार शुक्रवार को ऐसी ही राजनीतिक सद्भावना का गवाह बना है और राजनीतिक रंजीशें छोड कर एक ऐसी मिसाल क्षेत्र में कायम हुई जिसमें चुनावों में एक दुसरे के प्रतिर्स्पधियों ने एकजुट होकर क्षेत्र के विकास को लक्ष्य बनाया गया है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील छबड़ा की पहल पर पूर्व ओर नव निर्वाचित सरपंचों का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भले ही गांव के चुनावों में ये अधिकांश नए ओर पुराने सरपँच आपस में प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन शुक्रवार को पंचायत समिति में माहौल सद्भावना से भर गया। सभी ने एकस्वर में गांव के विकास के लिए आपसी प्रतिद्वंदता को छोड़ कर सद्भावना पूर्ण माहौल में विकास कार्य करवाने का प्रण लिया। इस दौरान नए सरपंचों का तिलक कर, माल्यार्पण से स्वागत किया गया, वही पुराने सरपंचों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर विदाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपप्रधान केशराराम गोदारा ने की ओर अतिथि रूप में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौलविकास अधिकारी सुनील छबड़ा, तहसीलदार आरएएस अर्चना व्यास, सीओ धर्माराम गिला, सीआई सत्यनारायण गोदारा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, एईएन महेश अजाड़ीवाल, महेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

आयोजन के फोटो, फोटोग्राफार राजेश मंडा ने टाइम्स के पाठकों को उपलब्ध करवाए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुए स्नेह मिलन समारोह में हुआ नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में सम्मानित हुए पूर्व सरपंच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *